- विनोद मिश्रा
बांदा। 40 मीटर से अधिक दूरी पर पोल होने के कारण शहर के तकरीबन पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नया बिजली कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। लेकिन अब बिजली विभाग के नियमों में बदलाव किया जाएगा। इसके लिए मुख्यालय के आदेश पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे की रिपोर्ट मुख्यालय पहुंचते ही नियमों में बदलाव किया जाएगा।

बिजली विभाग के नियमों के मुताबिक नया विद्युत कनेक्शन लेने पर खंभे से 40 मीटर से कम दूरी होना आवश्यक है। जिसके चलते शहर के कई इलाकों में लोग कटिया डालकर बिजली जलाने पर मजबूर हैं। हालांकि नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने आवेदन किया है। लेकिन नियमों के चलते नया कनेक्शन जारी नहीं हो सका है। वहीं चालीस मीटर से अधिक दूरी होने पर बिजली का खंभा लगवाने के लिए स्थानीय लोग खंभे को लगाने व तार डालने में आने वाले खर्च को विभाग में जमा कर नया खंभा लगवा कर कनेक्शन ले सकते हैं।

लेकिन अब विद्युत विभाग नियमों में बदलाव करने की रूपरेखा तैयार कर रहा है। जिसके तहत विभागीय अधिकारियों ने टीमें गठित कर उन इलाकों का सर्वे शुरू कर दिया है जिन इलाकों में बस्तियां तो बस गईं हैं लेकिन बिजली पोल की दूरी चालीस मीटर से अधिक है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मुख्यालय के आदेशानुसार 40 मीटर से अधिक दूरी पर पोल वाले इलाकों का सर्वे शुरू कर दिया गया है। सर्वे रिपोर्ट पूरी होने पर मुख्यालय को सौंपी जाएगी। मुख्यालय के अधिकारियों के आदेश पर अमल किया जाएगा।